किसी विशेष लक्ष्य को पूरा करने के लिए कोशिश कर रहे थे, तो आज उसमें सफलता मिल सकती है। सुख-सुविधा संबंधी सामान की खरीदारी में भी समय बीतेगा। आपका सहज स्वभाव समाज में लोकप्रियता बढ़ाएगा। अपने संबंधों में मजबूती महसूस होगी। युवाओं को अपने आक्रोश और गुस्से पर काबू रखना होगा। इस स्वभाव से दिक्कतें आ सकती हैं। बाहरी व्यक्तियों का अपने व्यक्तिगत जीवन में दखल न होने दें। गैर जरूरी खर्चों पर भी कंट्रोल करें।
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह औसत फलदायी रहने वाला है। इस सप्ताह आपको अपनी सेहत और संबंध पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। सप्ताह के प्रारंभ में किसी पुराने रोग के उभरने से शारीरिक एवं मानसिक कष्ट मिलने की आशंका है। सेहत का प्रभाव आपके कामकाज पर भी देखने को मिल सकता है। नौकरीपेशा लोगों को कामकाज संबंधी मुश्किलें आ सकती हैं। कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से खूब सावधान रहें। यह सप्ताह करियर और कारोबार की दृष्टि से ज्यादा सकारात्मक नहीं कहा जा सकता है।
ऐसे में करियर और कारोबार से जुड़े फैसले खूब सोच-समझकर करें अथवा उसे कुछ समय के लिए टाल देना आपके लिए बेहतर रहेगा। अति आवश्यक होने पर इस संबंध में अपने शुभचिंतकों की सलाह लेना न भूलें। सप्ताह के उत्तरार्ध में भूमि-भवन अथवा पैतृक संपत्ति विवाद आपकी चिंता का कारण बन सकते हैं। कन्या राशि के जातक इस सप्ताह वाहन सावधानी के साथ चलाएं अन्यथा चोटिल होने की आशंका है। परिवार के सदस्यों अथवा अपने लव पार्टनर आदि के साथ संबंध को मजबूत बनाए रखने के लिए विनम्रता से बात करें।
कन्या राशि के जातकों के लिए फरवरी माह की शुरुआत करियर-कारोबार की दृष्टि से शुभ और अनुकूल साबित होगी। इस दौरान आपको कार्यक्षेत्र में सीनियर का पूरा सहयोग मिलेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को लाभ कमाने के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। यदि आप लंबे समय से अपने कारोबार में विस्तार करने की सोच रहे थे आपकी यह योजना फलीभूत होती नजर आएगी। चूंकि समय आपके पक्ष में है इसलिए इस दौरान आपके अधूरे और अटके काम पूरे होते हुए नजर आएंगे। घर और बाहर दोनों जगह आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।
माह के दूसरे सप्ताह में आपको लोगों के साथ बात-व्यवहार करते समय सावधानी बरतनी होगी क्योंकि लोग आपकी बातों का गलत मतलब निकाल सकते हैं। इस दौरान आप किसी के उकसावे में आकर अथवा भावनाओं में बहकर कोई बड़ा निर्णय न लें अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है। फरवरी माह का दूसरा सप्ताह काफी खर्चीला रहने वाला है, इसलिए धन का प्रबंधन करके चलें। हालांकि माह के मध्य में आपकी वित्तीय स्थिति एक बार फिर अच्छी हो जाएगी। इस दौरान आपको मनचाहा धन लाभ होगा और धन की बचत भी होगी। पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद दूर होंगे।
माह के उत्तरार्ध में तीसरे सप्ताह के कुछ समय को छोड़ दें तो बाकी समय में आपको कामकाज में अनुकूलता बनी रहेगी। रिश्ते-नाते को बेहतर को बनाए रखने के लिए लोगों के संवाद बनाए रखें। माह के मध्य में लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर गलतफहमी पैदा हो सकती है। अपने रिश्ते को बेहतर बनाए रखने के लिए पार्टनर की भावनाओं की कद्र करें।
आर्थिक दृष्टि से यह वर्ष उत्तम फलदायक रहेगा। व्यापारिक अनुकूलता होने के कारण इच्छित बचत करने में सफल रहेंगे। वर्ष के आरंभ में आप अपने भौतिक सुख सुविधाओं पर भी खर्च करेंगे। अधिक व्यस्तता के कारण परिजनों को अधिक समय नहीं दे पाएंगे। आपके परिवार में इस वर्ष सुख शांति का वातावरण तो बना रहेगा किंतु राहु और केतु के प्रभाव से आपके वैवाहिक जीवन में कुछ परेशानियां वर्ष के मध्य तक रहेंगी। आपकी राशि से नवम भाव में स्थित गुरु की दृष्टि आपकी राशि पर होगी उसके प्रभाव से शारीरिक आरोग्यता की प्राप्ति और कार्य क्षमताओं में वृद्धि के संकेत हैं किंतु राहु और केतु का गोचर समय-समय पर मानसिक शांति प्रसन्नता व सकारात्मक सोच में बाधक भी सिद्ध होगा। प्रेम संबंधों के मामले में वर्ष की शुरुआत आपके लिए अच्छी रहेगी। राशि से नवम भाव पर गुरु का गोचर अपनी नवम दृष्टि से आपके पंचम भाव को देखेंगे, पंचम भाव के स्वामी शनि अपनी राशि कुंभ में मार्च तक रहेंगे इसके पश्चात वह सातवें भाव पर गोचर करेंगे वर्ष के मध्य के पश्चात जो लोग बहुत लंबे समय से प्रेम विवाह की प्रतीक्षा कर रहे थे उनकी इच्छा वर्ष के मध्य के पश्चात इस वर्ष पूरी हो जाएगी। वर्ष के प्रारंभ में गुरु ग्रह के प्रभाव से छोटी-मोटी यात्राओं के साथ-साथ आपकी लंबी यात्राएं भी होगी। यह यात्राएं आपके लिए उन्नति कारक सिद्ध होगी। इन यात्राओं के दौरान आपकी किसी के साथ मित्रता भी हो सकती है।