उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के महसी तहसील में करीब महीने बाद फिर से हिंसक भेड़ियों की दस्तक देखने को मिली है. रविवार रात घर के आँगन में अपनी मां के साथ सो रहे आठ साल के घनश्याम को आदमखोर भेड़िया उठा ले गया और उसका पूरा हाथ चबा डाला. घनश्याम घायल अवस्था में घर से एक किलोमीटर दूर मिला था. उसे इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.