अपना राज्य चुनें
विराट कोहली टी-20 में 13 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने!
ताजा खबरें 10 2 weeks ago

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है. विराट कोहली ने टी-20 में 13 हजार रन पूरे कर लिए हैं. कोहली ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में यह कारनामा किया. कोहली ने इस मैच में 17 रन बनाते ही यह कीर्तिमान बनाया. विराट कोहली ने इसके साथ ही दिग्गजों की लिस्ट में जगह बना ली है.
कोहली से पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी यह कारनामा नहीं कर सका था. क्रिस गेल- 14562 रन (455 इनिंग) एलेक्स हेल्स 13610 रन (490 इनिंग) शोएब मलिक 13557 रन (514 इनिंग) कीरोन पोलार्ड 13537 (617 इनिंग) विराट कोहली 13000 (386 इनिंग)

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...