बिहार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने वक्फ संशोधन बिल पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में पेश हुआ वक्फ बिल मुसलमानों के हित में है. इस बिल से गरीब मुसलमानों को लाभ मिलेगा, वह नए सिरे से अपना विकास कर सकेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि इस बिल के पास होने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार धमकियां दी जा रही हैं, गालियां दी जा रही हैं, लेकिन ऐसी धमकियों से वे डरने वाले नहीं हैं. ऐसे लोगों की वह पहचान करा रहे हैं.