अपना राज्य चुनें
वक्फ बिल का समर्थन करने पर मिल रही धमकियां, बीजेपी प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन का दावा!
अपराध 10 3 weeks ago

बिहार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने वक्फ संशोधन बिल पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में पेश हुआ वक्फ बिल मुसलमानों के हित में है. इस बिल से गरीब मुसलमानों को लाभ मिलेगा, वह नए सिरे से अपना विकास कर सकेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि इस बिल के पास होने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार धमकियां दी जा रही हैं, गालियां दी जा रही हैं, लेकिन ऐसी धमकियों से वे डरने वाले नहीं हैं. ऐसे लोगों की वह पहचान करा रहे हैं.

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...