एक दिन की छुट्टी के बाद मंगलवार को खुले अमेरिकी बाजारों में एक दायरे में कारोबार हुआ, अंत में तीनों ही इंडेक्स एक बहुत हल्की सी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे. S&P500 ने 6,129.62 का नया लाइफ टाइम हाई बनाया और इसी नई ऊंचाई पर क्लोजिंग भी हुई. डाओ जोंस में 10 अंकों की मामूली बढ़त रही और ये दिन के ऊपरी स्तरों पर बंद होने में कामयाब रही, नैस्डैक में लगातार चार दिनों की तेजी रही, ये 15 अंकों की बढ़त के साथ 20,041.26 पर बंद हुआ.सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी और 5 में गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 में तेजी और 11 में गिरावट रही। NSE सेक्टोरल इंडेक्स में FMCG सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी ऑयल एंड गैस सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.70% की तेजी रही।