मप्र सरकार अंग दाताओं के परिवारों को आयुष्मान भारत लाभ प्रदान करेगी मध्य प्रदेश सरकार ने अंग दाताओं को “गार्ड ऑफ ऑनर” देने के फैसले के बाद उनके परिवार के सदस्यों के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है। अब अंग दाताओं के स्वजन (स्वजन) को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा, जिसके हर परिवार को ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा। योजना में आय सीमा का कोई प्रतिबंध नहीं होगा। जागरूकता बढ़ाने के लिए ₹18 लाख की एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाई जा रही है। ये ब्रेन-डेड मरीज़ों के परिवार के सदस्यों को अंग दान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए किया जा रहा है।नया अंगदान पोर्टलराज्य अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन एक पोर्टल विकसित कर रहा है, जिसके अंग दाता और जरूरतमंद मरीज पंजीकरण करा सकेंगे। यहां अंगदान के नियम और प्रक्रिया की पूरी जानकारी मिलेगी।अंगदान में तमिलनाडु नंबर 1राष्ट्रीय अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन की 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक़, तमिलनाडु अंग दान में भारत का शीर्ष राज्य है, जहां 500+ प्रत्यारोपण हुए। इसके बाद तेलंगाना, महाराष्ट्र और गुजरात का नंबर आता है।एमपी मी अवेयरनेस की जरुरतमध्य प्रदेश में 2016 से अब तक 65 ब्रेन-डेड मरीजों के 243 अंग दान हो चुके हैं। जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अंग दान के लिए प्रेरित हो सकें। एमपी के निजी और सरकारी अस्पतालों में हार्ट ट्रांसप्लांट सहित सभी प्रमुख अंग प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध है।आयुष्मान भारत-मध्य प्रदेश विशेष समावेशन’आयुष्मान भारत’ एक केंद्र सरकार की योजना है जिसका केंद्र और राज्य मिलकर प्रीमियम भुगतान करते हैं। एमपी सरकार अतिरिक्त समूहों को भी जोड़ सकती है, और इनका प्रीमियम राज्य सरकार खुद भुगतान करेगी।