अपना राज्य चुनें
भोपाल में साइबर धोखाधड़ी का मामला – 6 लाख की ठगी में 2 गिराफ्तार
अपराध 6 1 week ago

भोपाल में डॉ. बालेंद्र द्विवेदी की पत्नी पूजा द्विवेदी के साथ नवंबर 2024 में 6 लाख की साइबर ठगी हुई थी। अब इस मामले में साइबर सेल ने गुजरात और राजस्थान से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक ने अपना खाता सिर्फ ₹10,000 में बेच दिया था, जबकी दूसरा आदमी हमसे रकम का कमीशन लेकर आया और एजेंटों के पास साइबर ठगी तक पहुंच रहा था।

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...