अपना राज्य चुनें
भोपाल के सीआरपीएफ कैंप में सीबीएसई परीक्षा के दौरान एक फर्जी छात्र पकड़ा गया!
अपराध 3 1 day ago

भोपाल परीक्षा धोखाधड़ी:
भोपाल के सीआरपीएफ कैंप में सीबीएसई परीक्षा के दौरान एक फर्जी छात्र पकड़ा गया। बिहार से आया सोनू कुमार, असली अभ्यर्थी बबलेश मीना की जगह परीक्षा दे रहा था। पुलिस ने गैंग के मास्टरमाइंड जसवन्त मीना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गैंग पैसे के बदले परीक्षा पास करवाने का काम करता था।

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...