अपना राज्य चुनें
भिंड में सड़क और गौशाला की मांग पर अखंड आंदोलन
सेहत 10 1 week ago

भिंड के खंडा (खंडा) रोड पर सड़क को 6 लेन बनाना और गौशाला बनाना कि मांग को लेकर संतो का अखंड आंदोलन छठवे (छठवे) दिन भी जारी रहा। 8 संत भूख हडताल पर हैं। संत प्रेमदास महाराज की तबीयत खराब होने पर उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। कांग्रेस के नेता हेमंत कटारे भी आंदोलन स्थल पर पहुंचे और संतो से भूख हड़ताल खत्म करने की अपील की।

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...