अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप की ओर से अवैध तरीके से रह रहे लोगों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसी के तहत अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 104 भारतीयों को लेकर आया विमान श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट अमृतसर पर लैंड हुआ। अमेरिका से आ रहे अधिकारियों व मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के अधिकारियों के बीच मीटिंग होगी। इस मीटिंग में अवैध तरीके से इस तरह जाने वाले लोगों को रोकने पर बातचीत होगी। इस दौरान डिपोर्ट होकर आ रहे सभी लोगों को मिनिस्ट्री आफ होम अफेयर के अधिकारियों के हवाले कर दिया जाएगा।