देश के दो बड़े बैंकों पर RBI का एक्शन, लगाया गया लाखों का जुर्माना, क्या ग्राहकों पर पड़ेगा असर?भारतीय रिजर्व बैंक ने HDFC बैंक और Punjab and Sind Bank पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये का जुर्माना लगा दिया है। RBI ने बताया कि HDFC बैंक ने KVC के नियमों का पालन नहीं किया था। इल उल्लंघन के कारण HDFC बैंक पर 75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं Punjab and Sind Bank पर भी नियमों के उल्लंघन के कारण 68.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।