जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए चरमपंथी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है.डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ फॉरेन ट्रेड यानी डीजीएफ़टी ने पाकिस्तान के साथ सभी तरह के आयात पर पूरी तरह से रोक लगा दी है.वहीं, डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ शिपिंग ने आदेश जारी कर कहा है कि पाकिस्तान के जहाजों को भारत के बंदरगाहों पर एंट्री नहीं दी जाएगी.पहलगाम हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान ने एक-दूसरे के खिलाफ कई कदम उठाए हैं जिनमें भारत की ओर से सिंधु जल संधि को निलंबित करना शामिल है. इसके बाद दोनों देशों ने एक-दूसरे के लिए एयरस्पेस को भी बंद कर रखा है.