बिहार विधानसभा में सोमवार को उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 3,16,895 करोड़ रुपये का बजट पेश किया बिहार में राजगीर, सुल्तानगंज (भागलपुर) एवं रक्सौल में हवाई अड्डा विकसित किया जाएगा. इसी प्रकार छोटे हवाई अड्डा भागलपुर, वाल्मीकिनगर, वीरपुर (सुपौल), मधुबनी, मुंगेर और सहरसा हवाई अड्डा के साथ-साथ मुजफ्फरपुर हवाई अड्डा को उड़ान योजना के तहत विकसित किया जाएगा. इन हवाई अड्डों को 19 सीटों तक की क्षमता वाले छोटे विमानों के संचालन के लिए तैयार किया जाएगा. ये सभी योजनाएं बिहार में हवाई संपर्कता को मजबूती प्रदान करेंगी.सम्राट चौधरी ने कहा कि वित्तीय वर्ष में राजकोषीय घाटा 32718 करोड़ रहने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के लिये 60 हजार 964 करोड़ बजट में प्रावधान किया गया है. सम्राट चौधरी ने घोषणा की है कि सभी पंचायत में गरीब कन्या के विवाह के लिये कन्या विवाह मंडप का निर्माण किया जाएगा.