प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चैत्र नवरात्रि और हिंदू नवर्ष के शुभारंभ के मौके पर महाराष्ट्र के दौरे पर पहुंचे। पीएम मोदी ने नागपुर के रेशम बाग में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्मृति मंदिर में पहुंचकर संघ के संस्थापकों को पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर पीएम मोदी ने संघ संस्थपक डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर में आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और इसके दूसरे सरसंघचालक एम एस गोलवलकर के दर्शन भी किए। पीएम मोदी इसके बाद संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की दीक्षाभूमि भी गए। आपको बता दें कि डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार RSS के संस्थापक थे.