अपना राज्य चुनें
देवी देवता के चित्र वाले नैपकिन पर हंगामा होटल मलिक गिरफ़्तार!
अपराध 11 1 week ago

अलीगढ़ के ख्वाजा होटल में हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाले कागज का नैपकिन के रूप में इस्तेमाल किये जाने का मामला सामने आया है. होटल में नैपकिन के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे कागज पर भारत माता की आरती लिखी हुई है और देवी देवताओं चित्र छपे हुए हैं. इस बात की जानकारी जब हिंदू संगठनों को मिली तो उन्होंने होटल पहुंचकर हंगामा किया. हिंदू सगठनों की शिकायत पर ख्वाजा होटल के मालिक सलीम को गिरफ्तार कर लिया गया है.

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...