अपना राज्य चुनें
दुनिया की पहली ह्यूमनॉइड रोबो हाफ मैराथन 21KM तक इंसानों के साथ दौड़ते दिखे रोबोट!
अन्य खेल 5 4 days ago

ये तो सभी जानते हैं कि टेक्नोलॉजी की दौड़ में चीन दुनिया में कितना आगे है. इसका शानदार उदाहरण बीजिंग में देखने को मिला है. दरअसल, हाल ही में बीजिंग ने दुनिया की पहली ह्यूमनॉइड रोबोट मैराथन का आयोजन किया. इस अनोखी मैराथन में रोबोट्स ने इंसानों के साथ 21 किलोमीटर लंबी दौड़ पूरी की. बताया जा रहा है कि, बीजिंग के इकोनॉमिक-टेक्नोलॉजिकल जोन में यह ऐतिहासिक रेस हुई, जिसमें ढलानों और मोड़ों वाले ट्रैक पर दौड़ते हुए रोबोट्स ने एआई और इंजीनियरिंग की असली ताकत दिखा दी

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...