मध्य प्रदेश के टाइगर रिजर्व के बफर जोन का विकास किया जाएगा। इसके लिए वन विभाग ने एक प्रस्ताव तैयार किया है, जिसका फैसला मंगलवार को सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा। साथ ही, डायल 100 सेवा को प्रबल (प्रबल) बनाने का प्रस्ताव भी निर्णय के लिए रखा जाएगा। ये डिमांड काफी समय से उठ रही थी। मीटिंग के बाद भोपाल से आधिकारिक जानकारी दी जाएगी।