अपना राज्य चुनें
जम्मू-कश्मीर हमले पर विहिप का पोस्टर के ज़रिये विरोध
अपराध 7 5 days ago

पहलगाम हमले (22 अप्रैल) के विरोध में वीएचपी ने भोपाल के रत्नागिरी चौराहे पर पोस्टर लगाए। पोस्टरों में लिखा था – “जब आतंकवादी धर्म पूछ कर मार रहे हैं, तो हमें भी आदत डालनी पड़ेगी नाम पूछने की।” ये संदेश लोगों से अपने बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए जागरूक रहने की बात करता है।

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...