छत्रपति शिवाजी महाराज को सिर्फ महाराष्ट्र तक सीमित न रखें’ छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर अमित शाह ने कहा!अमित शाह ने रायगढ़ किले में कहा कि शिवाजी महाराज महाराष्ट्र तक सीमित नहीं, उनकी एकता की विरासत देश के लिए प्रेरणा. शाह ने मुगल शासक औरंगजेब पर कहा कि वह शासक जिसने स्वयं को आलमगीर कहा, मराठों से लड़ा और महाराष्ट्र में पराजित होकर मरा!