छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक पिता ने पहले अपने 6 साल के बेटे की हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली।
यह घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र के बोदरा गांव की है। यहां गोपेश्वर साहू नामक एक व्यक्ति ने अपने इकलौते बेटे अयांश साहू को ज़मीन पर पटक-पटक कर मार डाला और इसके बाद बिजली के तार से फांसी लगाकर अपनी जान भी दे दी।
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दृश्य बेहद भयावह था। पिता की लाश छत से लटकती मिली, जबकि मासूम बेटे की खून से लथपथ लाश फर्श पर पड़ी हुई थी।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही बना हुआ है – “आख़िर किस वजह से एक पिता ने अपने ही बेटे की जान ले ली और फिर खुद भी मौत को गले लगा लिया?”
इलाके में इस घटना के बाद दहशत और शोक का माहौल है।