मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के एक छोटे से गांव नांदलेटा के ललित एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं और इस बार वजह है ललित का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होना.ललित का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में आने का कारण उनके के चेहरे और शरीर पर लंबे-लंबे और घने बाल हैं. अक्सर लोग ललित को देखकर डर जाया करते हैं. बचपन में ललित को बच्चे चिढ़ाया करते थे, तो कोई हनुमान का अवतार मानकर पूजा करता था. लेकिन ललित ने हार नहीं मानी. ललित ने शोशल मीडिया से माध्यम से खुद को आगे बढ़ाया और आज देश में ही नहीं विदेश में भी वह अपनी पहचान बनाने में सफल हुए.