अपना राज्य चुनें
चंडीगढ़ मेयर चुनाव: बीजेपी की जीत, हरप्रीत कौर बबला बनीं नई मेयर
पंजाब 11 3 months ago

चंडीगढ़: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जीत हासिल की है। बीजेपी की उम्मीदवार हरप्रीत कौर बबला चंडीगढ़ की नई मेयर चुनी गई हैं। क्रॉस वोटिंग के चलते उन्हें 19 वोट मिले, जिससे उन्होंने विपक्षी गठबंधन को मात दे दी।

डिप्टी मेयर पद पर कांग्रेस की जीत
मेयर पद भले ही बीजेपी ने जीत लिया हो, लेकिन सीनियर डिप्टी मेयर पद पर कांग्रेस ने बाजी मारी। कांग्रेस के जसबीर सिंह बंटी ने यह चुनाव 19 वोटों से जीत लिया, जबकि बीजेपी की विमला दुबे को 17 वोट मिले।

चंडीगढ़ नगर निगम में दलों की स्थिति
➡ बीजेपी के पार्षद – 16
➡ आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद – 13
➡ कांग्रेस के पार्षद – 6
➡ चंडीगढ़ सांसद मनीष तिवारी (वोटिंग अधिकार के साथ)

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन ने मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन क्रॉस वोटिंग के चलते गठबंधन को झटका लगा और बीजेपी ने जीत दर्ज की।

AAP-कांग्रेस की मुश्किलें क्यों बढ़ीं?
AAP और कांग्रेस गठबंधन में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के कई दावेदार थे।
सीक्रेट बैलेट वोटिंग के कारण क्रॉस वोटिंग की आशंका बनी हुई थी।
क्रॉस वोटिंग के चलते बीजेपी के वोट 19 हो गए, जबकि गठबंधन के 17 ही रह गए।

सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बीच हुआ चुनाव
पिछली बार चंडीगढ़ मेयर चुनाव में विवाद को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की सेवानिवृत्त जज जयश्री ठाकुर को स्वतंत्र पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। कोर्ट ने आदेश दिया था कि चुनाव की पूरी प्रक्रिया पर्यवेक्षक की मौजूदगी में हो और पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी कराई जाए।

बीजेपी की जीत से चंडीगढ़ में नया सियासी समीकरण, कांग्रेस-AAP गठबंधन को बड़ा झटका!

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...