गुजरात टाइटंस की टीम ने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम करने के साथ इस सीजन अपनी दूसरी जीत दर्ज की। गुजरात की टीम ने 170 रनों के टारगेट का पीछा 17.5 ओवर्स में कर लिया इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 14वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। जिसमें गुजरात की टीम ने 8 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया। इस मैच में आरसीबी टीम की शुरुआत अच्छी देखने को नहीं मिली जिसमें उन्होंने पावरप्ले में ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे।