इसके बाद आमिर खान ने सोशल मीडिया पर इस कामयाब मिशन के लिए जवानों को सलाम किया है. आमिर खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा- ‘ऑपरेशन सिंदूर के हीरोज को सलाम. हमारे सशस्त्र बलों की हिम्मत, बहादुरी और हमारे राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अटूट कमिटमेंट के लिए उनका हार्दिक आभार.पहलगाम हमले और इसके बाद भारत की तरफ से किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर बॉलीवुड के तमाम एक्टर्स ने पोस्ट किए, वहीं कुछ एक्टर्स का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया। हालांकि अब एक-एक कर उन एक्टर्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं। आमिर खान ने पहलगाम हमले की निंदा की थी, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर पर उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी, मगर 12 मई को पीएम मोदी के संबोधन के बाद उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है।