अपना राज्य चुनें
उज्जैन – पूर्व होमगार्ड जवान बना चेन स्नेचर,गिरफ्तार
अपराध 14 2 months ago

उज्जैन पूर्व होमगार्ड जवान बना चेन स्नेचर,गिरफ्तार राजस्थान में होमगार्ड जवान के रूप में पदस्थ रहा जय कुमार शर्मा उज्जैन में चेन स्नेचिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया एक सप्ताह पूर्व शांति पैलेस बाईपास क्षेत्र में महिला के गले से चैन झपट ली थी,इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर खुलासा किया है जिसमें यह भी जानकारी मिली है कि जब यह होमगार्ड जवान था तब दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था जिस पर इसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था,इसके बाद यहअपराध की दुनिया में लगातार बढ़ता गया और करीब 18 प्रकरण इस पर दर्ज हुए हैं,,

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...