हिमाचल प्रदेश में किसानों को राहत देते हुए गाय और भैंस के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 6 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है। राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश बजट 2025 पेश करने के दौरान इस बात की घोषणा की। सुक्खू का कहना है कि हमारी सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इस घोषणा के बाद गाय के दूध की कीमत 45 रुपये से बढ़ाकर 51 रुपये प्रति लीटर और भैंस के दूध की कीमत 55 रुपये से बढ़ाकर 61 रुपये प्रति लीटर हो गई हैमुख्यमंत्री की घोषणा के बाद गाय के दूध की कीमत 45 से बढ़कर 51 रुपये प्रति लीटर और भैंस के दूध की कीमत 55 से बढ़कर 61 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है।उन्होंने गेंहू और मक्का के MSP में भी इजाफे का ऐलान करते हुए कहा कि अब सरकार किसानों से मक्का 30 की जगह 40 रुपये और गेंहू 40 की जगह 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीद करेगी। इससे किसानों में खुशी की लहर है।