अपना राज्य चुनें
इंदौर: चोरी के बाद गांव वालों को दी पार्टी
अपराध 8 6 days ago

इंदौर के महिदपुरवाला फर्नीचर शोरूम के बंगले में हुई लाखों की चोरी के दो आरोपी को पलासिया पुलिस ने पकड़ लिया है। दोनों ने चोरी के बाद पूरे गांव को खाना खिलाया, दारू और बकरी की पार्टी भी दी। महेंगी बाइक और नये कपड़े ख़रीदे। 15 अप्रैल की घटना में, एक बेरोजगार नौकर बनके घर में घुसा था और फर्जी आधार कार्ड दिया था। पुलिस ने नरेश और जितेंद्र को राजस्थान के सचदा उदयपुर से गिरफ्तार किया।

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...