अमेरिका में विदेशी कारों के शौकीनों को बड़ा झटका लगा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गाड़ियों पर टैरिफ बम फोड़ा है। गुरुवार (27 मार्च) को ट्रम्प ने अमेरिका में इंपोर्ट होने वाली सभी विदेशी कारों पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। US राष्ट्रपति ने कहा-अमेरिका उन सभी कारों पर प्रभावी रूप से 25% टैरिफ लगेगा जो देश में नहीं बनी हैं। यदि आप अपनी कार अमेरिका में बनाते हैं तो उस पर कोई टैरिफ नहीं लगेगा। व्हाइट हाउस का दावा है कि ट्रम्प के इस फैसले से घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा। 100 बिलियन डॉलर टैक्स कलेक्शन की उम्मीद भी है।