अमृतसर के गुमताला पुलिस चौकी के बाहर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि ये आरोपी अमेरिका में स्थित आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियां और ड्रग्स तस्कर सरवन भोला के सहयोगी हैं। जांच में सामने आया है कि इस हमले के अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से संबंध होने के संकेत मिले हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान और बरामदगी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बग्गा सिंह (सिरसा, हरियाणा) और पुष्करन सिंह उर्फ सागर (अमृतसर) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से एक हैंड ग्रेनेड, दो आधुनिक पिस्टल और गोलियां बरामद की हैं।
9 जनवरी को हुआ था हमला, पहले बताया गया था कार रेडिएटर फटने का मामला
9 जनवरी को अमृतसर के गुमताला पुलिस चौकी के बाहर एक तेज धमाका हुआ था। शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे कार रेडिएटर फटने की घटना बताया था, लेकिन बाद में आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) ने सोशल मीडिया पर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की, जिससे आतंकी साजिश का खुलासा हुआ।
ड्रग्स तस्करी और आतंकवाद का कनेक्शन
जांच में सामने आया कि आरोपी बग्गा सिंह, कुख्यात ड्रग्स तस्कर सरवन भोला का रिश्तेदार है। सरवन भोला 532 किलो हेरोइन तस्करी मामले में वांछित है और एनआईए (NIA) ने उस पर 2 लाख रुपये का इनाम रखा हुआ है। भोला, जेल में बंद तस्कर रणजीत सिंह उर्फ चीता का भाई है, जो भारत में ड्रग्स और आतंकवाद से जुड़े मामलों में संलिप्त रहा है।
पुलिस ने सिरसा और अमृतसर से की गिरफ्तारी
गुमताला पुलिस चौकी हमले के बाद इंटेलिजेंस ऑपरेशन के तहत पुलिस ने बग्गा सिंह को सिरसा से और पुष्करन सिंह को अमृतसर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की, जिससे यह साफ हो गया कि आरोपी किसी बड़ी आतंकी साजिश का हिस्सा थे।
अमेरिका में बैठे आतंकियों से संपर्क, गहराई से हो रही जांच
पंजाब पुलिस के अनुसार, इस हमले के तार अमेरिका में स्थित आतंकी हैप्पी पासियां से जुड़े हुए हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन आरोपियों को आतंकी संगठनों से क्या निर्देश मिले थे और क्या किसी बड़े हमले की योजना बनाई जा रही थी।
राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
इस घटना के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। पंजाब पुलिस पूरे आतंकी नेटवर्क का खुलासा करने के लिए जांच को और तेज कर रही है। इस बात की भी जांच हो रही है कि हमले के लिए हथियार और विस्फोटक कहां से आए और फंडिंग के स्रोत क्या थे।