बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का नाम जेहन में आते ही उनका रोमांटिक अंदाज याद आने लगता है। चार साल बाद जब उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की तो रोमांटिक छवि से हटकर एक्शन से दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश की। ‘पठान’ और ‘जवान’ इसका ताजा उदाहरण हैं। अब शाहरुख की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह कॉप बनकर फिल्मी पर्दे पर तहलका मचा सकते हैं। फैंस शाहरुख खान को इस नए अवतार में देखने के लिए एक्साइटेड हैं लेकिन ये उनका कोई ऐड है या खास प्रोजेक्ट? इस पर सवाल उठ रहे हैं।शाहरुख का दरअसल जो फोटो वायरल हो रहा है उसमें वह पुलिस के लुक में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा एक फोटो में वह बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस पोस्टर को शेयर कर लिखा गया है कि शाहरुख का पुलिस का लुक इंस्टाग्राम पर आग लगा रहा है। किंग खान की नई मेज देख फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि क्या यह किसी ऐड का है या प्रोजेक्ट का। अब देखते हैं आखिर क्या होता है यह सरप्राइज।