दुनिया के सबसे अमीर इंसाल एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी भारत में आने की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर चुकी है. कंपनी ने मुंबई और दिल्ली में अपने शोरूम खोलने के लिए किराये पर जगह लेने और स्टाफ की भर्ती करने का काम भी शुरू कर दिया है, लेकिन एक बड़ा सवाल ये है कि क्या टेस्ला इंडिया में अपनी फैक्टरी लगाएगी?अब इसका जवाब शायद जल्द मिल जाए और कंपनी फैक्टरी ना लगाकर दूसरा ऑप्शन अपनाए.भारत सरकार ने टेस्ला की एंट्री को देखते हुए हाल में अपनी नई ईवी पॉलिसी पेश की है. इसमें विदेशी कंपनियों को 15 प्रतिशत की इंपोर्ट ड्यूटी पर 8,000 तक इलेक्ट्रिक कारों के आयात की मंजूरी दी गई है. पहले देश में ईवी के इंपोर्ट पर 110 प्रतिशत तक टैक्स लगता था. बस इसमें एक शर्त ये है कि उस कंपनी को इंडिया में अपनी एंट्री के साथ ही 3 साल के अंदर अपनी फैक्टरी लगानी होगी और करीब 50 करोड़ डॉलर के निवेश की गारंटी देनी होगी. कंपनी फैक्टरी की बजाय नई असेंबली लाइन भी लगा सकती है.