राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को ऐलान किया कि 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से सफलतापूर्वक प्रत्यर्पित कराने के बाद भारत लाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी मूल के 64 वर्षीय कनाडाई नागरिक राणा को गुरुवार शाम अमेरिका के लॉस एंजलिस से विशेष विमान से दिल्ली लाया गया और यहां उतरते ही उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया। इससे कई दिन से जारी इन अटकलों का अंत हो गया कि उसे कब और कैसे प्रत्यर्पित किया जाएगा।