अलवर: अलवर-बांदीकुई मेगा हाईवे पर राजगढ़ क्षेत्र में सोमवार को एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी, जिससे एक CRPF जवान की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। इस हादसे में छत्तीसगढ़ के CRPF की 222वीं बटालियन में तैनात हेड कांस्टेबल नेतराम मीना की जान चली गई। हादसे की सूचना मिलते ही राजगढ़ थानाधिकारी राजेश कुमार मीना मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जवान का शव पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया।
घटना के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। CRPF बटालियन के डीएसपी श्रवणलाल मीना सेना की टुकड़ी के साथ अस्पताल पहुंचे और जवान को तिरंगे में लपेटकर सम्मानपूर्वक ताबूत में रखा। गांव के सैकड़ों लोगों ने ‘नेतराम अमर रहे’ के नारे लगाते हुए शवयात्रा निकाली, जो राजगढ़ कस्बे से होते हुए उनके पैतृक गांव दुब्बी पहुंची।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, क्योंकि हादसे के कुछ घंटों पहले जवान ने अपनी पत्नी से कहा था, “अगर मेरी मौत हो जाए तो मेरा अंतिम संस्कार घर के सामने खेत में करना।” परिवार को उनकी मौत की खबर मिली, जिससे घर में कोहराम मच गया। सेना और प्रशासन के अधिकारियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर जवान को अंतिम विदाई दी और CRPF अधिकारियों ने परिजनों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।