अपना राज्य चुनें
CID के एसीपी प्रद्युमन के किरदार की हुई मौत!
टेलीविज़न 5 2 weeks ago

सीआईडी इंडियन टेलीविजन का सबसे पॉपुलर शो और इस शो में एसीपी प्रद्युमन का किरदार दर्शकों का सबसे पसंदीदा है. हालांकि अब एसीपी प्रद्युमन के किरदार को लेकर कंफर्मेशन आया है कि उनकी शो में मौत हो गई है. दरअसल, सोनी टीवी पर प्रसारित और शनिवार रात को सोनी लिव पर स्ट्रीम किए गए सीआईडी के लेटेस्ट एपिसोड में शिवाजी साटम द्वारा निभाए गए किरदार की मौत शो के खलनायक बारबोजा के जरिए हो गई है. बारबोजा का किरदार फिल्म निर्माता और एक्टर तिग्मांशु धूलिया ने निभाया है. एपिसोड के बाद सोनी टीवी ने अपने सोशल मीडिया पर एक नया पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एसीपी प्रद्युम्न की तस्वीर शेयर की है और पोस्ट में लिखा, ” एक एरा का अंत. एसीपी प्रद्युमन(1998-2025). एसीपी प्रद्युमन की प्यारी याद में एक ऐसा नुकसान जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकेगा.

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...