कोहली एक खास अंगूठी पहनते दिख रहे हैं. फिर कोहली WWE स्टार जॉन सीना का फेमस मूव ‘यू कांट सी मी’ की नकल करते नजर आते हैं. कोहली ने जो रिंग पहनी,नीले रंग की इस अंगूठी में उनके नाम के पहले अक्षर लिखे हुए हैं वो बीसीसीआई ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप जीतने के उपलक्ष्य में दिया था. नीले रंग की इस अंगूठी के बीच में BCCI का लोगो लगा है.