अपना राज्य चुनें
पाकिस्तानी पत्नी का इल्ज़ाम – पति ने दिया धोखा:
अपराध 3 9 hours ago

इंदौर के माणिक बाग इलाके में रहने वाले विक्रम कुमार नागदेव पर उसकी पाकिस्तानी पत्नी निकिता ने धोखा देने का इल्जाम लगाया है। शादी के बाद उसे इंडिया लाया, फिर वापस कराची भेज दिया। अब ये आदमी दिल्ली में दूसरी शादी कर रहा है। शिकायत के बाद सिंधी पंचायत ने इस मामले में कार्यवाही शुरू की है।

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...