मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिला अस्पताल से बेहद शर्मनाक और अमानवीय घटना सामने आई है. स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि मानवीय संवेदनाओं को भी झकझोर कर रख दिया है. दरअसल, सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी, उसके शव को अस्पताल परिसर में खुले में छोड़ दिया गया, जहां रात के अंधेरे में आवारा कुत्तों ने उस शव को बुरी तरह से नोच डाला.