अपना राज्य चुनें
हाईवोल्टेज IPL क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित करने वाले आरोपी, क्राईम ब्राँच इंदौर की कार्यवाही में गिरफ्तार
अपराध 2 15 hours ago

क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि सेक्टर–ई,नरीमन सिटी कॉलोनी के एक घर में आईपीएल क्रिकेट मैच का ऑनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम मुखबिर के द्वारा बताए स्थान पर दबिश देते उक्त स्थान से एक व्यक्ति जो की लैपटॉप एवं मोबाईल के माध्यम से आईपीएल का मैच ऑनलाइन का सट्टा संचालित कर रहा था। पुलिस टीम द्वारा पकड़ा जिसने पूछताछ पर अपना नाम अभय शर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी लोकनायक नगर इंदौर होना बताया।

आरोपी से पूछताछ करते उक्त स्थान से आईपीएल क्रिकेट के मैच में सट्टा वेबसाइट zeeexch के माध्यम ID पासवर्ड ke माध्यम से संचालित कर लैपटॉप एवं मोबाइल के माध्यम से लोगों को खिलवाना स्वीकार कियाl आरोपी के कब्जे 08 मोबाइल, 01 लैपटॉप, 01 एलईडी टीवी, 01 पेनड्राइव , 01 कैलकुलेटर सट्टे के हिसाब किताब का लेखा जोखा रजिस्टर आदि जप्त कर आरोपी अभय के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 83/25 धारा 3/4 गैंबलिंग एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अन्य साथी आरोपीयो के संबंध में पूछताछ की जा रही है। संलिप्तता व विवेचना के आधर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...