अपना राज्य चुनें
इंदौर में संथारा जैन अनुष्ठान
इंदौर 2 1 day ago

इंदौर की 3 साल की बच्ची वियाना जैन को ब्रेन ट्यूमर होने के बाद संथारा व्रत दिलाया गया, जिसका कुछ ही मिनट बाद उसका निधन हो गया। दिगंबर जैन संत अभिग्रहधारी राजेश मुनि ने संथारा की पूरी प्रक्रिया करवाई। माता-पिता का कहना है कि वे बच्चे को धर्म संस्कार दे रहे थे, और उसने जैन धर्म का सर्व विकल्प – संथारा व्रत अपनाया।

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...