बुरहानपुर की शाहपुर पुलिस ने महाराष्ट्र के 2 युवकों को गिरफ्तार किया है जो असली नोट के बदले 5 गुना नकली नोट देने का लालच देकर ठगी करते थे। दोनों की पहचान प्रवीण राठौड़ (21) और सागर राठौड़ (27) के रूप में हुई। तलाश में 2 देसी पिस्तौल और 2 कारतूस भी मिले। दोनों पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। ये लोग जलगांव के मुक्ताईनगर क्षेत्र में काफी समय से ठगी कर रहे थे।