एमपी में बिजली के नए दाम लागू, 3.46% की औसत बढ़ोतरी!एमपी में बिजली के नए दाम लागू, 3.46% की औसत बढ़ोतरी
मध्य प्रदेश में बिजली की नई दरें लागू हो चुकी हैं। एमपी विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दरों में 3.46% की औसत बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़ोतरी से करीब 25 लाख मध्यमवर्गीय घरेलू उपभोक्ता प्रभावित होंगे, जो 150 यूनिट मासिक खपत करने पर सब्सिडी से बाहर हो जाते हैं। हालांकि, आयोग ने इन उपभोक्ताओं के लिए भी राहत के प्रावधान किए हैं।