अपना राज्य चुनें
बरौनी एक्सप्रेस के पार्सल यान में लगी आग, ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक से रोका गया!
लाइफस्टाइल 8 3 weeks ago

बरौनी एक्सप्रेस के पार्सल यान में लगी आग, ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक से रोका गया

इटारसी में अहमदाबाद से बरौनी जा रही 19483 बरौनी एक्सप्रेस के पार्सल यान में सोमवार शाम आग लग गई। हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन बानापुरा-खुटवासा गांव के बीच से गुजर रही थी। सूचना मिलते ही ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर वहीं रोका गया। ट्रेन करीब 2 बजे खंडवा से रवाना हुई थी। धरमकुंडी स्टेशन से निकलने के बाद खंभा नंबर 724-12 के पास ट्रेन मैनेजर ने सबसे पीछे लगे पार्सल यान से धुआं उठते देखा, जिसके बाद उन्होंने लोको पायलट को मैसेज कर ट्रेन को रुकवाया।

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...