इस साल चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू होने जा रही है। इसी बीच नवरात्रि के अवसर पर मीट की दुकानें बंद करने को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। दिल्ली से बीजेपी विधायक रविंदर सिंह नेगी ने नवरात्रि के दौरान दिल्ली में मीट की दुकानें बंद करने की मांग की है। सत्ताधारी पार्टी के विधायक की इस मांग पर विरोधी दलों ने निशाना साध दिया है। कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने बीजेपी एमएलए रविंदर सिंह नेगी की मांग पर जोरदार पलटवार किया है। कांग्रेस सांसद ने आड़े हाथों लेते हुए कहा कि क्या बीजेपी तय करेगी कि कौन किस महीने में क्या खाए और कौन क्या कपड़े पहने।