छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के घर ED ने छापा मारा उनके निवास स्थान भिलाई में ED की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही हैबघेल के कार्यालय ने कहा, “अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो वह गलतफहमी है”कुछ वक्त पहले कांग्रेस ने भूपेश बघेल को पंजाब का प्रभारी बनाया था छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम भूपेश बघेल से जुड़े लोगों के 14 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है. ED ने पूर्व सीएम के साथ बेटे चैतन्य बघेल के घर भी छापा मारा है. बता दें कि ईडी ने पूर्व सीएम बघेल के भिलाई के पदुम नगर स्थित घर पर छापा मारा है.