अब कॉकरोच का दूध बनेगा भविष्य का सुपरफूड? वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला खुलासा वैज्ञानिकों ने पाया कि कॉकरोच मिल्क (Diploptera punctata) गाय के दूध से तीन गुना अधिक पौष्टिक है. इसमें प्रोटीन, अमीनो एसिड और स्वस्थ शर्करा होती है, जो कोशिका वृद्धि और मरम्मत में मदद कर सकती है.अब कॉकरोच का दूध बनेगा भविष्य का सुपरफूड? वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला खुलासा वैज्ञानिकों ने पाया कि कॉकरोच मिल्क (Diploptera punctata) गाय के दूध से तीन गुना अधिक पौष्टिक है. इसमें प्रोटीन, अमीनो एसिड और स्वस्थ शर्करा होती है, जो कोशिका वृद्धि और मरम्मत में मदद कर सकती है. हालांकि, इसका उत्पादन जटिल है और यह अभी मानव उपभोग के लिए उपलब्ध नहीं है.2016 में वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च की, जिसमें पाया गया कि यह कॉकरोच मिल्क गाय के दूध से तीन गुना ज्यादा पोषण प्रदान करता है.