अपना राज्य चुनें
मुकेश अंबानी प्रमोटेड रिलायंस इंडस्ट्री,भारत सरकार से कंपनी को 24522 करोड़ का डिमांड नोटिस मिला है!
महाराष्ट्र 9 2 months ago

मुकेश अंबानी प्रमोटेड रिलायंस इंडस्ट्री के लिए एक बुरी खबर है. भारत सरकार से कंपनी को 24522 करोड़ का डिमांड नोटिस मिला है. यह नोटिस मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलियम एंड नैचुरल गैस की तरफ से मिला है. यह नोटिस दिल्ली हाई कोर्ट के एक फैसले के बाद जारी किया गया है. शेयर आज गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. 1% की गिरावट के साथ यह 1160 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 3 मार्च को इसने 1156 रुपए रुपए का नया 52 वीक्स लो बनाया है!रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में मंगलवार को भारी गिरावट देखी गई.रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर एक फीसदी तक गिरकर पिछले एक साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए. दरअसल पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने कंपनी से 2.81 अरब डॉलर (24,522 करोड़) का हर्जाना मांगा है. सरकार ने यह मांग पत्र तीन मार्च को कंपनी को भेजा था. मंत्रालय ने यह हर्जाना दिल्ली हाई कोर्ट के उस फैसले को पलटने के बाद मांगा है, जिसमें कंपनी को दिए गए आर्बिट्रल अवार्ड को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया गया.

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...