ब्रिटेन के फेमस रियलिटी शो ‘Britain’s Got Talent’ में इस बार भारत का नाम रोशन हुआ है। असम की 8 साल की बच्ची बिनीता छेत्री ने अपनी अद्भुत परफॉर्मेंस से न सिर्फ जजेस बल्कि ऑडियंस को भी हैरान कर दिया। उनकी कलाबाजी देखकर हर कोई दंग रह गया और उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन मिला। बिनीता ने स्टेज पर आते ही अपना इंट्रोडक्शन दिया और बताया कि ‘Britain’s Got Talent’ उनका ड्रीम स्टेज है। उन्होंने कहा कि अगर वो इस शो को जीतती हैं तो वो अपने लिए एक ‘पिंक प्रिंसेज हाउस’ खरीदना चाहेंगी। जैसे ही बिनीता ने अपनी परफॉर्मेंस शुरू की, वहां मौजूद सभी जज सन्न रह गए। शो के जज ब्रूनो ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, ‘आपके अंदर शेर जैसी ताकत और बो कंस्ट्रिक्टर जैसी फ्लेक्सिबिलिटी है, जैसे स्टेज पर कोई पाइथन हो।’