‘अनुजा’ को हराकर ‘आई एम नॉट अ रोबोट’ ने बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम किया है। ‘अनुजा’ की काफी चर्चा थी और इसके काफी सराहा भी जा रहा था, लेकिन फिल्म के हाथ से अवॉर्ड निकल गया है। ‘अनुजा’ की हार ने भारतीयों को भले ही निराश किया हो, लेकिन मेजबान के रूप में अपनी शुरुआत करते हुए कॉनन ओ’ब्रायन ने भारतवासियों को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कॉनन ओ’ब्रायन लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में आयोजित 97वें अकादमी पुरस्कार में भारतीय दर्शकों को सरप्राइज देते नजर आए।सिनेमा जगत के दर्शकों की बेकरारी आज खत्म हो गई है। 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स का आगाज हो गया। एक-एक कर के सितारों से सजी ये सेरेमनी में विजेताओं के नाम का ऐलान किया जा रहा है। भारतीय समय के मुताबिक इसे 3 मार्च यानी सोमवार को सुबह 5:30 बजे से लाइव प्रसारित करना शुरू कर दिया गया है। इस साल कॉमेडियन और पॉडकास्टर कॉनन ओ ब्रायन ऑस्कर को होस्ट कर रहे हैं। गुनीत मोंगा और प्रियंका चोपड़ा जोनास के प्रोडक्शन में बनी इंडियन-अमेरिकन फिल्म ‘अनुजा’ भी ऑस्कर बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म के लिए नॉमिनेट हुई थी थी, लेकिन अब इस फिल्म के हाथ कुछ नहीं आया है।