ग्वालियर किडनैपिंग केस: मां की आंखों में मिर्ची डालकर बच्चे को किया किडनैप ग्वालियर के मुरार क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक अपहरण का मामला सामने आया है। बिजनेसमैन राहुल गुप्ता की पत्नी जब अपने बच्चे को स्कूल छोड़ रही थी, तब बाइक पर आए दो बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया। उसके बाद बच्चे को उठाकर बाइक पर ले कर भाग गए। बिजनेसमैन की पत्नी उनके पीछे दौड़ी, लेकिन तब तक वो दूर निकल चुके थे। ये पूरा घाटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी है।घटना के बाद माता-पिता और स्थानीय लोग सड़क पर बैठ गए हैं। बिजनेसमैन और उनकी पत्नी पुलिस से अपने बच्चे को वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं।
मुरार सीपी कॉलोनी से किडनैप हुए बच्चे (शिवाय गुप्ता) या उसके किडनैपर्स की जानकारी देने वाले को आईजी अरविंद सक्सेना ने ₹30,000 का इनाम देने की घोषणा की है। उन्हें जानने के लिए एक नंबर +91 91310 46472 जारी किया है।