अपना राज्य चुनें
82वें गोल्डन ग्लोब्स 2025: फ्रेंच फिल्म ‘एमीलिया पेरेज’ और टीवी शो ‘शोगुन’ की धूम
हॉलीवुड 7 4 months ago

गोल्डन ग्लोब्स 2025 अवॉर्ड्स की शानदार सेरेमनी में इस बार फ्रेंच फिल्म ‘एमीलिया पेरेज’ और टीवी शो ‘शोगुन’ ने बड़ा जलवा बिखेरा। हालांकि, भारतीय उम्मीदों को झटका लगा, जब निर्देशक पायल कपाड़िया की फिल्म ‘All We Imagine As Light’ को कोई अवॉर्ड नहीं मिला।

भारत की उम्मीदें और निराशा
पायल कपाड़िया की फिल्म को दो कैटेगरीज (बेस्ट नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज मोशन पिक्चर और बेस्ट डायरेक्टर) में नामांकन मिला था। लेकिन दोनों ही कैटेगरीज में जीत फ्रेंच फिल्म ‘एमीलिया पेरेज’ के नाम रही।

फिल्म और टीवी कैटेगरी में अवॉर्ड विनर्स
फिल्म कैटेगरी
बेस्ट मोशन पिक्चर (नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज): एमीलिया पेरेज
बेस्ट मोशन पिक्चर (म्यूजिकल या कॉमेडी): एमीलिया पेरेज
बेस्ट मोशन पिक्चर (एनिमेटेड): फ्लो
सिनेमेटिक और बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट: Wicked
बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा): फर्नांडा टॉरेस (I’m Still Here के लिए)
बेस्ट एक्टर (ड्रामा): एड्रियन ब्रोडी (The Brutalist के लिए)
बेस्ट डायरेक्टर: ब्रेडी कॉर्बेट (The Brutalist के लिए)
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग: El Mal (एमीलिया पेरेज से)

टीवी कैटेगरी
बेस्ट टेलीविजन सीरीज (ड्रामा): शोगुन
बेस्ट एक्ट्रेस (टीवी परफॉरमेंस, ड्रामा): एना सवाई (शोगुन के लिए)
बेस्ट एक्टर (टीवी परफॉरमेंस, ड्रामा): हिरोयुकी सनादा (शोगुन के लिए)
बेस्ट लिमिटेड सीरीज: Baby Reindeer

गोल्डन ग्लोब्स 2025 की खास बातें
फ्रेंच फिल्म ‘एमीलिया पेरेज’ ने बेस्ट नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज मोशन पिक्चर समेत कई कैटेगरीज में अवॉर्ड जीते।
जापान-अमेरिका के को-प्रोडक्शन में बने टीवी शो ‘शोगुन’ ने ड्रामा कैटेगरी में दबदबा बनाए रखा।
The Brutalist के लिए ब्रेडी कॉर्बेट ने बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता।

इस अवॉर्ड सेरेमनी में सिनेमा और टीवी की बेहतरीन परफॉर्मेंस को सराहा गया। हालांकि, भारत को इस बार जीत हासिल नहीं हुई, लेकिन भारतीय सिनेमा का नाम ग्लोबल मंच पर देखने को मिला।

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...